Wednesday, June 24, 2009

Wastage of water

एक और जहाँ दुनिया में पानी का हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी और इसकी फिसुलखर्ची भी खूब हो रहीं है। आगरा जैसे शहर में हर साल गर्मियों में पानी की किल्लत रहती है वहीं दूसरी ओरे यहाँ 'रेन डांस' भी हर साल होता है। जल संस्थान शहरवासियों को पीने का पानी मुहईया कराने में असमर्थ है, जनता को थोड़े से पानी के लिए जगह-जगह जाना पड़ता है, ऐसे में हमारे कैंट एरिया में एक नामी क्लब में हाल ही में हुए ' रेन डांस' में हजारों लीटर पानी की बर्बादी हुई, यह कहाँ तक उचित है? यह पानी भी हार्ड वाटर नहीं बल्कि सॉफ्ट वाटर था, क्योंकि उस 'रेन डांस' में बड़े-बड़े लोग और उनके बच्चे जो हिस्सा थे। माना जा रहा है कि इस डांस में करीब एक टैकर सॉफ्ट वाटर बरबाद हुआ है। अब जरा आप ही सोचीये अगर यह पानी शहरवासियों को मुहइयां कराया जाता तो इसका बेहतर इस्तेमाल हो पाता।
यह रेन डांस की संस्कृति कौनसे देश में चलती है? अगर रेन डांस का इतना ही शौक है तो मानसून आने का इंतज़ार तो करते, लेकिन नहीं मानसून में तो लोग घर से निकलना ही पसंद नहीं करते, और इस तपती गर्मीं में पानी को बर्बाद करके कुछ समय मौज करना ज्यादा अच्छा समझते हैं।

Saturday, June 20, 2009

make world a better place to live

दोस्तों
दुनिया की दुश्वरीयाँ छोड़कर क्यों न हम इस जहाँ को बेहतर तरीके से रहने लायक बनायें। इसके लिए हमें अपने कल को छोड़कर आज पर ज्यादा ध्यान देना होगा। आज अच्छा होगा तो कल तो अपने आप ही सुधर जाएगा।