Tuesday, November 14, 2017

Save water bodies to save paradise on earth


Global warming has affected every part of the world. Our country India is also not untouched by its consequences and so our lives. Kashmir, which is called 'heaven on earth', has also come under its jute.
While the governments are busy fighting on land rights, it is more dangerously attacked by the hazardous outcome of global warming. Due to this climatic change, the alpine forests present in the Kashmir valley are on the verge of extinction, and in turn, the troposphere of the area is also gradually declining. These all adverse conditions are affecting the small and big rivers and lakes of the valley. There were 60 small water streams in Srinagar, but global warming is taking a toll on them. Wular lake is the largest lake of sweet water in India. But its condition has also worsened. Pakistan has occupied 80% of the lake. The most popular Dal Lake is also in a depleted condition. It is another victim of the devastating climate change. If we have to save our existence, then these water bodies will have to be saved. In 2014, the flood in the valley has ruined a lot. It is these water bodies that have saved the lives of thousands of people living in the Kashmir valley during the flood disaster. If there was no Wular lake during the flood then there would not be anything there today. It is the quality of the Wular lake to broaden or shrunken its area according to the need. To your knowledge, this lake can adjust its area from 30 square kilometers to 260 square kilometers. And that particular quality has saved human life in the region during the disaster. That's why we must save our water bodies to save our existence.
Due to the degradation of the ecosystem, climatic changes are taking place in the region. The devastating floods were the result of global warming. The floods ruined life in the valley in 2014, followed by too much rain in 2015 and then there was no rain in 2016. This is how the Kashmir valley is facing severe climatic changes. For the past few years, changes in the time of snowfall are also getting noticed. 25 years ago, snow fell from October to March and its density used to be two to four feet, and it was almost impossible to go out, but now this scene is nowhere to be seen. In the year 2017, the snow fell in April and this has been going on for some time now due to which there has been a deep impact on the crop cultivation in the valley. The famous yield of saffron and cherry crop is suffering a lot. The world's best variety of saffron is grown in the Pamphore area of ​​the valley, it is believed that there is 70 percent lenilol is found in saffron cultivated in this region while as far as other countries' saffron are concerned, it is believed to be 50 percent only. This is the reason why Kashmir's saffron is considered to be the best. But due to climate change, the yield of saffron has also declined to almost half. At one time, a farmer of saffron used to cultivate three to four kgs of saffron in a season and became the owner of two to three lakh rupees by selling just one kilo, but now he has to be satisfied only at half the price since the yield has also declined. The same condition is with cherry, peach, and apple. From the last five to seven years, snow starts falling during the flowering season of these plants and spoils the crop. It is a sad story that at one time the farmers who used earn lakhs from the cultivation of these varieties are now considering to switch to sow other varieties of vegetables and fruits for their survival. Even some farmers are forced to earn their living through NREGA scheme due to less or no cultivation. Now, understand why such adverse conditions are faced by saffron farmers. Saffron is a plant that can not grow through artificial irrigation. It can only be cultivated through natural irrigation. From the last eight-nine years, the untimely rain is badly affecting its crop, due to which its yield is continuously declining. We will have to understand that with the end of crop cultivation, the economy of the valley will also come to an end because around 95 percent of the population is dependent on the water-based and its allied sources. With the end of water streams, the rapid melting of glaciers is also a concern. The floods ruined life in the valley in 2014, followed by too much rain in 2015 and then there was almost no rain in 2016. This is how the Kashmir valley is facing severe climatic changes. Conditions are alarming and there is a need to take action in the valley. Otherwise, we would read 'Paradise on this earth' only in the books in the time to come.

Hindi version of the article follows next. 
#savetheearth #globalwarming #Pamphoredistrict #alpineforests #vergeofextinction #Cherrycultivation #Saffroncultivation 

धरती के स्वर्ग का अस्तित्व खतरे में


ग्लोबल वार्मिंग ने दुनिया के हर हिस्से को प्रभावित किया है. हमारा देश भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है.  धरती पर स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर भी इसकी जद में आ गया है. कश्मीर घाटी में मौजूद अल्पाइन के जंगल खत्म होने के कगार पर हैं जिसकी वजह से क्षोभ मंडल भी धीरे-धीरे खत्म हो रहा है. इसका सीधा असर घाटी में स्थित छोटी बड़ी सभी प्रकार की नदियों और झीलों पर पड़ रहा है. श्रीनगर में ६० छोटी-बड़ी जल धाराएं हैं. यह भी धीरे-धीरे ख़त्म रहीं हैं. वुल्हर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है. लेकिन इसकी स्थिति भी बिगड़ गयी है. झील के ८० प्रतिशत छेत्र पर कब्ज़ा हो चुका है. वहीँ, ढल झील भी बीमार है. उसे भी जलवायु परिवर्तन ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है. हमें अगर अपना अस्तित्व बचाना है तो इन जल धाराओं को बचाना ही पड़ेगा.२०१४ में घाटी में आयी बाढ़ ने बहुत कुछ तबाह कर दिया. जितना बच गया वह हमारी झीलों की वजह से. अगर वुल्हर झील नहीं होती तो आज वहां  कुछ नहीं होता. वुलर झील मौसम के अनुसार अपने छेत्रफल में बदलाव करती रहती है. यह ३० वर्ग किलोमीटर से २६० किलोमीटर तक अपने आकार को बदल लेती है. इसलिए अभी भी समय है सचेत हो जाएँ, हमें अपना जीवन बचाने के लिए जल धाराओं को बचाना ही होगा.
पारिस्थितिकी तंत्र के बिगड़ जाने से इस इलाके की जलवायु में भी बदलाव देखा जा रहा है. पिछले कुछ सालों से बर्फ गिरने के समय में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. आज से करीब २५ साल पहले बर्फ अक्टूबर से मार्च तक गिरती थी और इसका घनत्व दो से चार फ़ीट तक हुआ करता था, लेकिन अब ऐसा देखने को नहीं मिलता. 2017 में अप्रैल माह में बर्फ गिरी और पिछले कुछ समय से ऐसा ही हो रहा है इससे घाटी में फसलों की बोवाई पर भी गहरा असर पड़ा है. यहां की मशहूर पैदावार केसर, पीच और चेरी की फसल को बहुत नुक्सान हो रहा है. घाटी के पम्पोर इलाके में दुनिया की उत्तम किस्म की केसर उगाई जाती है, माना जाता है कि यहाँ की केसर में  ७० प्रतिशत लेनिलोल पाया जाता है, वहीँ दूसरे देशों  की केसर में यह 50 प्रतिशत ही होता है. यही वजह है कि यहाँ की केसर को सर्वोत्तम माना जाता है. लेकिन इस जलवायु परिवर्तन की वजह से केसर की उपज भी आधी रह गयी है. एक समय केसर का किसान तीन से चार किलो केसर उगा लेता था और उसे एक किलो पर दो से तीन लाख रूपए मिल जाया करते थे, लेकिन अब उन्हें इसकी आधी कीमत पर ही संतुष्ट होना पड़ रहा है क्योंकि उपज ही आधी रह गयी है. यही हाल चेरी, पीच और सेब का भी है, इनमें जब फूल निकलता है तो बर्फ गिर जाती है और फसल को खराब कर देती है. पिछले पांच-सात साल से यही हो है. अब तो हालात यह हो गए हैं कि एक  समय इन किस्म की उपज की खेती से लाखों कमाने वाला किसान नरेगा योजना से अपना जीवन यापन करने को मजबूर है. ऐसी नौबत आने की वजह भी है. केसर एक ऐसा पौधा है जो कृतिम सिंचाई से नहीं उग सकता. मतलब उगने के लिए उसे सिर्फ बारिश की सींचाई ही चाहिए. पिछले आठ-नौ साल से समय पर बारिश ही नहीं हो रही है, जिस वजह से इसकी उपज कम होती जा रही है.
यह हमें समझना होगा कि फसलें खत्म होने की वजह से घाटी की अर्थव्यवस्था भी ख़त्म हो जाएगी क्योंकि यहाँ की करीब ९५ प्रतिशत आबादी जल धाराओं से सम्बद्ध काम पर ही निर्भर है. जल धाराओं के ख़त्म होने के साथ ही ग्लेशियर्स का तेजी से पिघलना भी खतरे की ओर संकेत है. २०१४ में बाढ़ ने तबाही मचाई, २०१५  में बहुत ज्यादा बारिश हुई और २०१६ में बिलकुल बारिश नहीं हुई. इन्ही कारणों की वजह से घाटी में समय रहते कदम उठाने की ज़रूरत है. नहीं तो हम इस धरती पर स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर को सिर्फ किताबों में ही पढ़ेंगे.

Thursday, November 9, 2017

स्मोग चल रहा है

                                                   
                                                    
दिल्ली एनसीआर में हवा की खतरनाक स्तिथि ने लोगों का जीना दुश्वार कर दिया है. पिछले कुछ  साल से ठण्ड के मौसम के शुरू होते ही ऐसी स्तिथि उत्पन्न हो रही है. लोग भेड़चाल में काम की तलाश में दिल्ली एनसीआर का रुख कर रहे हैं. तरक्की किसको अच्छी नहीं लगती, लेकिन अपने स्वास्थ्य की बाजी लगाना कहाँ तक सही है.

दिल्ली एनसीआर में इस कदर हवा में जहर घुल चूका है कि अब उसकी तुलना गैस चैम्बर से की जा रही है. इसकी तीव्रता इसी बात से लगाई जा सकती है कि स्कूलों को बंद कर दिया गया है, लोगों की ज्यादा से ज्यादा घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है. घर से ही ऑफिस का काम करवाया जा रहा है. लेकिन हवा में घुले ज़हर से खुद को बचाने के लिए एक और दायरा बना लेना कोई हल नहीं हो सकता.

 यही नहीं दिल्ली में कुछ समय पहले तक स्वस्थ्य रहने के लिए सुबह की सैर के सलाह दी जाती थी लेकिन अब उसके विपरीत दिन में सूरज के चमकने के बाद ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है. कुदरत के विपरीत यह  स्तिथि पैदा करने वाला खुद इंसान ही है. अंधाधुंध चीज़ों का उपयोग, जंगलों की कटाई, कल कारखानों का का धुंआ  इसके मुख्य कारणों में से एक है. कचरे का सही से निस्तारण नहीं होना, कचरा जलाना, वाहनों का प्रदूषण भी वजह हैं. यही नहीं दिल्ली का खत्ताघर तो जलता ही रहता है. ऐसे में आप शुद्ध हवा की कैसे अपेक्षा कर सकते हैं. हर साल तेजी से बढ़ते वाहनों पैर लगाम लगाना ज़रूरी है.

ऐसा  नहीं है कि स्तिथि को बेहतर करने के लिए काम नहीं हुए. काम हुए और हो भी रहे हैं, लेकिन यह काफी नहीं हैं. पिछले बीस सालों में कोयले से चलने वाले कल कारखाने हटाए गए, सीएनजी आधारित वाहन भी सड़को पर दौड़ रहे हैं. लगातार पेड़ पौधे भी रोपे जा रहें हैं. यहाँ तक तो सब ठीक है लेकिन परेशानी खडी होती है इन रोपे गए पौधों की देखभाल को लेकर. लोग पेड़ लगाने और लगवाने आ तो जाते हैं लेकिन फिर कोई इनकी सुध नहीं लेता, नतीजतन वे सुखकर मर जाते हैं. इसलिए निश्चित तौर  युद्ध स्तर पर कदम उठाने की ज़रूरत है.

जहरीली हवा का एक कारण है खेत में फसल के कटान के बाद बचे अवशेषों को जलाना. बार बार चेतावनी के बाद भी खेत को जलाने से सबसे ज़यादा प्रदूषण हो रहा है. लेकिन किसान भी क्या करे, उसके पास दूसरा कोई विकल्प ही नहीं है. फसल कटने के बाद खेत को नयी फसल के लिए तैयार करने के लिए अवशेषों को जलाना ही सबसे आसान और सस्ता तरीका है. इसके लिए बाजार में मिलने वाली मशीने तो लाखों की आती हैं, वो एक साधारण किसान कैसे खरीद सकता है, इस पर सरकार को संज्ञान लेना चाहिए.

जरा सोचिये, इतनी तरक्की करने के बाद भी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को स्वस्थ्य वातावरण नहीं दे पाए तो क्या फायदा. हाल ही  में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने रिपोर्ट जारी कर बताया है कि दिल्ली में अगर हवा की यही  स्तिथि बनी रही तो बच्चों को  दिल की बीमारी जैसा गंभीर रोग हो सकता है. सोचिये, हम आने वाली पीढ़ी को क्या देकर जा रहे हैं, जहरीली हवा की वजह से वे बहार नहीं जा सकते, खेल नहीं सकते, प्रकृति को करीब से नहीं देख सकते, उसे  महसूस नहीं कर सकते. हम कब तक बच्चों और खुद को घर की चहारदीवारी में कैद कर जहरीली हवा से बचा पायेंगें और अपनी की गयी तरक्की पैर मिया मिट्ठू बनते रहेंगे.  महज घर में एयर प्यूरिफायर क्या हमें ताउम्र निरोगी रखने की गारंटी दे सकतें हैं? निश्चित तौर पर युद्ध स्तर पर कदम उठाने की ज़रूरत है, सरकारी स्तर पर भी और निजी स्तर पर भी.