Sunday, February 26, 2012
दिलचस्प चुनाव चिन्ह
आगरा में असेम्बली इलेक्शन की डेट 28 Feb. घोषित हो गयी है. सभी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी प्रचार करने में व्यस्त r आज जब चुनावी प्रचार का अंतिम दिन था तो सभी ने अभी पूरी ताकत उसमे झोंक दी। सभी अपने समर्थकों के काफिले के साथ रोड पर निकल पड़े। प्रत्याशियों का लोगों से जनसंपर्क के दौरान वोट के लिए अपील करना देखना दिलचस्प रहा। उससे भी ज़यादा दिलचस्प है इन प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह। किसी का चुनाव चिन्ह है हैंडपंप है तो किसी का बाल्टी। किसी का गैस सिलेंडर है तो किसी का बिजली का खंबा। मुझे तो यह लगता है कि सत्ता में आने के बाद यह लोग जनता से बाल्टियों में पानी भरवाएंगे और बिजली के लिये तर्सायेंगे। अगर इससे भी मन नहीं भरा तो लोगों को दो टाइम का खाना भी नसीब नहीं होने देंगे, क्योंकि गैस सिलेंडर भी समय से नहीं मिल पायेगा ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment